मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथSocial Media

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 82 बच्चों को मिला लैपटॉप, सीएम योगी ने किया वितरण

सीएम योगी ने आज गोरखपुर में महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट, मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लैपटॉप का वितरण किया।

गोरखपुर, भारत। आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 20 महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट, 82 लाभार्थियों को लैपटॉप एवं मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि वितरण हेतु समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उनके साथ इस दौरान बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन भी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 82 लाभार्थियों को लैपटॉप बांटे।

बता दें कि, गोरखपुर में आज महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट, मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लैपटॉप का वितरण हुआ। डबल इंजन की भाजपा सरकार युवा शक्ति के समग्र उत्थान हेतु संकल्पित है। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हम 9वीं क्लास के बाद के बच्चों को लैपटॉप उपलब्ध करा रहे हैं। यह लैपटॉप आपको देश व दुनिया की अच्छी चीजें जानने और सीखने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि, "लेकिन जिन बच्चों परिजन का निधन हुआ है, जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई थी, उन्हें हम मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत भी 2500 रुपए महीने की व्यवस्था कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 10वीं व 12वीं की 10-10 बालिकाओं को 5,000 की प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। सरकार आपका संबल बन रही है, हर प्रकार का प्रोत्साहन दे रही है। आज उत्तर प्रदेश के विद्यालय दर्शनीय हैं, विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बन रही हैं।"

उन्होंने कहा कि, "हमें विश्वास है कि हमारे सभी बच्चे एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन बच्चों को 04 हजार प्रतिमाह उपलब्ध कराने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार उनके बालिग होने तक चलाएगी...सरकार आपका संबल बन रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com