मेरठ में रैपिड के निर्माणाधीन रेल स्टेशन में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, मेरठ पल्लवपुरम पुलिस स्टेशन के पास बन रहे रैपिड रेल (RRTS) स्टेशन में आज बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई।
मेरठ में रैपिड के निर्माणाधीन रेल स्टेशन में लगी आग
मेरठ में रैपिड के निर्माणाधीन रेल स्टेशन में लगी आगRaj Express

हाइलाइट्स-

  • मजदूरों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई।

  • सरिया बांधने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग ।

मेरठ, उत्तर प्रदेश। मेरठ पल्लवपुरम पुलिस स्टेशन के पास बन रहे रैपिड रेल (RRTS) स्टेशन में आज बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने पर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

बता दें कि, स्टेशन में निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री और मजदूरों ने किसी तरह दौड़कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी रैपिड रेल निर्माण कर रहे अधिकारियों को दी। अधिकारियों द्वारा सूचना मिलने पर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेफिक को रोक दिया, जिस कारण हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन हो गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं। निर्माणाधीन रेलवे स्‍टेशन के ऊपरी मंजिल पर वेल्डिंग का काम चल रहा था, आग लगने के बाद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, निर्माणधीन रैपिड स्टेशन पर बुधवार को कर्मचारी सरिया बांध रहे थे। सरिया बांधने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ट्रेफिक को रोक दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो, जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन हो गई। बताया गया कि, जिस स्थान पर आग लगी है, उसे पीयर कैप कहा जाता है। पीयर कैप में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली और आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com