अखिलेश यादव बोले- आखिरकार महंगाई से जो मुनाफा कमा रही सरकार, वह किसकी जेब में जा रहा...
हाइलाइट्स :
अखिलेश यादव का भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला
आप किसी सरकारी अस्पताल में चले जाएं जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह सुविधा नहीं है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव बोले- दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही उसमें सरकार पैसा वसूल रही
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला।
दिल्ली का चुनाव होगा तो जनता परिवर्तन के लिए वोट डालेगी :
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "ज्यादातर लोगों ने जिन्होंने बातें रखी चुनाव परिणाम पर उन्होंने यही कहा है कि परिवर्तन का मतदान हुआ है इसलिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय भारतीय जनता पार्टी के लिए होना चाहिए। क्योंकि अगर प्रदेश स्तर पर परिवर्तन का वोट है कल जब दिल्ली का चुनाव होगा तो एक बार फिर जनता परिवर्तन के लिए वोट डालेगी।"
आप किसी सरकारी अस्पताल में चले जाएं जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह सुविधा नहीं है। इलाज के लिए पर्याप्त दवाई नहीं है, डॉक्टर नहीं है, स्ट्रेचर नहीं है, एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
डीजल-पेट्रोल में कितना सरकार ने पैसा वसूल लिया :
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, "डीजल-पेट्रोल में कितना सरकार ने पैसा वसूल लिया, बिजली जो महंगी दे रहे हैं उसमें कितना पैसा वसूल लिया। आपकी पढ़ाई महंगी है, दवाइयां बाहर से खरीदनी पड़ रही उसमें सरकार पैसा वसूल रही। आखिरकार महंगाई से जो मुनाफा सरकार कमा रही है वह किसकी जेब में जा रहा है?"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।