प्रयागराज में कार की टक्कर से एआरटीओ घायल
प्रयागराज में कार की टक्कर से एआरटीओ घायलSocial Media

प्रयागराज में कार की टक्कर से एआरटीओ घायल

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कार की चपेट में आकर एआरटीओ गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कार की चपेट में आकर एआरटीओ (ARTO) गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस (Police) सूत्रों ने बताया कि नए यमुना ब्रिज पर एआरटीओ (ARTO) प्रवर्तन भूपेश कुमार गुप्ता (Bhupesh Kumar Gupta) अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खींचने के लिए जैसे ही सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनके सिर में गंभीर चोटे आयी। घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम, (DAM) आरटीओ (RTO) सहित तमाम अफसर (Officers) मौके पर पहुंच गए।

आनन फानन में उन्हे जीवन ज्योति हास्पिटल (Jeevan Jyoti Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक देख उन्हें मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) लखनऊ (Lucknow) के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक कुछ घंटे एआरटीओ (ARTO) के लिए बेहद अहम हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है, चालक सुजीत शर्मा करछना के भुंडा गांव का रहने वाला है।वह करछना से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पुलिस को उसने बताया कि वह दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी आल्टो कार के सामने एआरटीओ आ गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com