हाइलाइट्स :
राजनेता, अभिनेता समेत तमाम हस्तियाें का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बाबा रामदेव पहुंचे अयोध्या
22 जनवरी सनातन सांस्कृतिक संविधान लोकतंत्र का महापर्व है: बाबा रामदेव
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या नगरी पूरी दुल्हन की तरह सज गई है। इस दौरान रामलला के स्वागत एवं राम मंदिर के भव्य आयोजन के लिए पुष्पों और विशेष रोशनी से सजाया गया है। इस बीच राजनेता, अभिनेता समेत तमाम हस्तियां समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव भी रामनगरी अयोध्या पहुंचे और अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि, ''आज पूरा देश राममय हो गया है और रामलला टेंट से राम मंदिर में आ रहे हैं, ये सनातन का उत्सव है, ये सदियों की प्रतीक्षा पूरी हुई है। अपने देश में राम राज्य आ चुका है और भव्य और दिव्य रुप से आने वाला है। जो राम का विरोध करता है वो साधू नहीं हो सकता। 22 जनवरी सनातन सांस्कृतिक संविधान का, लोकतंत्र का महापर्व है। धर्मनिरपेक्षता जैसा कुछ है ही नहीं, पंतनिरपेक्ष है और उसे हम सभी मानते हैं।''
जो लोग राम का नाम नहीं लेते थे वो भी कहते हैं कि राम के काम में कोई विघ्न नहीं आना चाहिए। वहीं विरोधियों को लेकर उन्होंने कहा कि राम जी के समय भी राम जी का विरोध करने वाले थे। कुछ लोग कहते हैं कि जहां प्राण प्रतिष्ठा हो रही है वो अधूरे मंदिर में हो रहा है, इसलिए अनर्थ हो जाएगा। जहां राम हैं वहां अनर्थ नहीं हो सकता है, हम राम विमुख हो गए थे या हमें राम विमुख कर दिया गया, इसलिए देश में राजनीतिक अनर्थ हुआ।
योग गुरु स्वामी रामदेव
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।