Lok Sabha 2024
Lok Sabha 2024 RE

Lok Sabha 2024 : अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, ओवैसी से गठबंधन करेंगी पल्लवी पटेल की अपना दल (K)

Lok Sabha 2024 : इंडिया गठबंधन द्वारा अपनी पसंदीदा सीटें न मिलने से नाराज़ अपना दल (कमेरावादी) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर लिया है।

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव के पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका

  • अपना दल (कमेरावादी) करेगी असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से गठबंधन

  • तीन की जगह एक सीट मिलने से नाराज़ थी पल्लवी पटेल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले सपा और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन और सपा द्वारा अपनी पसंदीदा सीटें न मिलने से नाराज़ कृष्णा और पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर लिया है। अखिलेश यादव के साथ सीटों पर हुई असहमति के बाद अपना दल कमेरावादी आने वाले लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि आज दोपहर 2:30 बजे लखनऊ में होने वाली प्रेस वार्ता में इस पर औपचारिक मुहर लगेगी।

3 सीटों पर लड़ना चाहती थी चुनाव :

पल्लवी पटेल की अपना दल पार्टी पूर्वी उत्तरप्रदेश की फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी क्योंकि मन जाता है कि उनकी पार्टी की इन अच्छी पकड़ मानी जाती है। हालांकि, पिछले चुनाव में इन तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी और तीनों ही सीटों पर सपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। अपना दल (कमेरावादी ) ने 2022 के विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था। हालांकि, पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 7,337 वोटों से हराया था। बहरहाल, सपा ने उन्हें तीन की जगह एक सीट देने का प्रस्ताव रखा था। विधायक पल्लवी पटेल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वह यही बाते कहते हुए नज़र आ रही है।

सपा को पल्लवी पटेल ने सुनाई खरी-खरी

पल्लवी पटेल ने पीडीए गठबंधन से अलग होने बाद सपा को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा था किपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की राजनीति करने वाली सपा ने पिछड़े व अल्पसंख्यकों को प्रत्याशी नहीं बनाया। पल्लवी पटेल के इस रुख से नाराज अखिलेश यादव ने पिछले दिनों दो टूक कहा था कि अपना दल कमेरावादी से 2022 में ही गठबंधन था, अब 2024 में गठबंधन नहीं है। इस पर पल्लवी ने कहा था कि कांग्रेस तय करे कि अपना दल कमेरावादी आइएनडीआइए गठबंधन में है या नहीं।कांग्रेस से भी जवाब न मिलने पर पल्लवी नए विकल्प की तलाश में जुट गईं जिसके तहत आज वह उत्तर प्रदेश की अन्य छोटी पार्टियों सहित संसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करने की घोषणा करने वाली है।

सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एआईएमआईएम-अपना दल (के) का गठबंधन

खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर पल्लवी पटेल की अगुवाई में एक बड़ी बैठक में जिसमें फैसला लिया गया है कि उनकी पार्टी और अन्य पांच दलों के साथ उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पल्लवी पटेल फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी और उनकी मां कृष्णा पटेल मिर्जापुर से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com