ऐसे करें राम मंदिर “आरती पास” के लिए बुकिंग
ऐसे करें राम मंदिर “आरती पास” के लिए बुकिंगRaj Express

राम मंदिर “आरती पास” के लिए शुरू हो गई बुकिंग, घर बैठे ऐसे करें बुकिंग

अगर आप भी रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो आरती पास की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। यहां जानें आरती का समय और ऑनलाइन पास बुक करने की प्रक्रिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • रामलला का अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को।

  • आम लोग 23 जनवरी से कर पाएंगेे रामलला के दर्शन।

  • एक आरती में 30 पास होल्‍डर्स हो सकते हैं शामिल।

  • 10 साल के बच्‍चों के लिए अलग से पास की जरूरत नहीं।

राज एक्सप्रेस। अयोध्‍या में बन रहे रामलला के मंदिर को लेकर हर कोई उत्‍साहित है। रामलला का अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को होने वाला है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। संपूर्ण समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर अगले 7 दिन तक आयोजित किया जाएगा। मंदिर के उद्घाटन से पहले श्री राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आरती पास के लिए बुकिंग की जा रही है। बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। बता देa कि हर दिन तीन तरह की आरती की जाएगी। भक्‍त अपनी सुविधानुसार किसी भी एक को चुन सकते हैं। क्‍या है आरती का समय और कैसे बुक करेंगे आरती पास जानिए डिटेल में।

तीन आरती

सुबह 6:30 बजे- श्रृंगार आरती

दोपहर 12 बजे- भोग आरती

शाम 7:30 बजे- संध्‍या आरती

अगर पास उपलब्ध है तो संध्या आरती के लिए भक्त उसी दिन पास बुक कर सकते हैं। बता दें कि तीनों आरती की ऑनलाइन बुकिंग के लिए 20-20 पास रखे जाएंगे।

कितने लोग हो सकते हैं शामिल

सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए हर आरती में केवल 30 पास होल्‍डर्स को ही शामिल होने की अनुमति है। इसलिए अपने आरती पास संभालकर रखें।

ऑनलाइन कैसे बुक करें आरती पास

  • रामलला की आरती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन आरती पास बुक करना होगा।

  • श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाएं।

  • ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें।

  • होम पेज पर 'आरती' सेक्‍शन पर क्लिक करें।

  • अपनी पसंदीदा आरती और तारीख चुनें।

  • अपना नाम, पता, फोटो और फोन नंबर भरें।

  • आरती पास बुक होने के बाद आपको आरती पास काउंटर में जाना होगा।

  • यहां से आप अपना फिजिकल आरती पास ले सकते हैं और आरती में शामिल हो सकते हैं।

किन डॉक्यूमेंट की जरूरत

आरती पास की बुकिंग के लिए केवल चार डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। व्‍यक्ति का आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट। भक्‍तों को इनमें से किसी एक को आईडी प्रूफ के तौर पर साथ ले जाना जरूरी है। आरती पास लेने के बाद अधिकारी को इसे दिखाना होगा।

कितना लगेगा खर्च

बता दें कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आरती पास एकदम फ्री हैं। इसकी बंकिंग के लिए आपको कोई शुल्‍क नहीं देना होगा। 10 साल तक के बच्‍चाें के लिए अलग से पास की जरूरत नहीं है। अगर कोई व्यक्ति व्‍हील चेयर की सुविधा लेना चाहता है, तो इसकी भी व्‍यवस्‍था की गई है। हो सकता है इसके लिए भक्‍ताें को कुछ शुल्‍क जमा करना पड़े। अगर किसी कारणवश कोई भक्‍त अपना पास कैंसिल करा देता है, तो उसका पास अगले भक्‍त को उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। मतलब कि ट्रेन की वेटिंग लिस्‍ट और RAC की तरह इसमें भी वेटिंग के कंफर्म होने की संभावना बनी रहेगी।

कैसे मिलेगा कंफर्मेशन

आरती से 24 घंटे पहले भक्‍ताें को मेल या मैसेज के जरिए एक रिमाइंडर मिलेगा। इसमें एक लिंक होगा। आरती के रिपोर्टिंग समय से 1 घंटा पहले तक यह लिंक एक्टिव रहेगा। लिंक के एक्सपायर होने से पहले आरती में जाने के लिए इस पर क्लिक करें, आपको अपना कंफर्मेशन देना होगा। अपनी उपस्थिति कंफर्म कराने के लिए Home ->Transaction History -> Select Aarti -> Update इस प्रक्रिया को फॉलो करें। इसके बाद मंदिर के आरती पास काउंटर से अपने पास कलेक्‍ट कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com