उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इमारत गिरी, बचाव अभियान जारी
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इमारत गिरी, बचाव अभियान जारीRaj Express

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इमारत गिरी, बचाव अभियान जारी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक इमारत गिर गई। घटना के बाद बचाव अभियान जारी है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरी

  • घटनास्‍थल पर बचाव अभियान जारी

  • हादसे में 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश, भारत। देश के राज्यों में आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटित होती है। इस बीच अब आज सोमवार को उत्तर प्रदेश से एक घटना सामने आई है कि, यहां बाराबंकी में एक इमारत गिरने से हादसा हो गया है।

20 साल पुरानी थी इमारत :

बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरने की घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र की है। हादसे के बाद आस-पास हड़कंप मच गया। तो वहीं, घटना के बारे में सूचना मिलते ही बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। इमारत गिरने की घटना आज सुबह लगभग 3 बजे के करीब हुई है। इस दौरान कई लोग इमारत के मलबे में फंस गए। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 12 लोगों को बचा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जो इमारत गिरी है। वह 20 साल पुरानी थी और कमजोर नींव पर ही तीन मंजिला इमारत बनवा ली।

घटना के बारे में एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, "सुबह लगभग 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली...अभी तक 12 लोगों को निकाला है...हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी...जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com