आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी
आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगीRajexpress

बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा- बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन में ये विचार साझा किए।

स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व इस संविधान का आदर्श है :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के 66वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर मैं UP सरकार की ओर से भारत माता के इस महान सपूत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। संविधान केवल एक पुस्तिका या ग्रन्थ नहीं, बल्कि भारत को क्या चाहिए और अनंतकाल तक भारत को कैसे यह संविधान आगे बढ़ाएगा उसको उन्होंने केवल तीन शब्दों के आधार पर सब कुछ कह दिया। 'स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व' इस संविधान का आदर्श है।

आंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया :

उन्‍होंने यह भी बताया कि, ''बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया। संविधान किसी भी संप्रभु-संपन्न राष्ट्र के लिए एक मार्ग निर्देशक होता है, जो पूरे देश को एक व्यवस्थित मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है।''

बाबा साहब के प्रति यह सम्मान का भाव ही है कि, पूरा देश 26 नवंबर की तिथि को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करने के लिए ''संविधान दिवस' के रूप में मनाता है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

CM योगी द्वारा कही गईं बातें-

  • एक समतामूलक समाज की स्थापना किए बगैर एक सशक्त और समर्थ भारत की परिकल्पना बेमानी होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव इस पर ध्यान दिया और सरकार ने कार्य भी किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी से जुड़े हुए पांच तीर्थ स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया।

  • आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की भावनाओं के अनुरूप भारत के निर्माण के लिए बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया।

  • लखनऊ के ऐशबाग में एक भव्य स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को समर्पित होने जा रहा है।

  • आंबेडकर महासभा जिस बात को लेकर दशकों से संघर्ष कर रहा था कि, लखनऊ में भी बाबा साहब जी का एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक बनाना चाहिए। उसे UP सरकार ने न केवल अपनी सहमति दी, बल्कि मा. राष्ट्रपति जी के कर कमलों से उसका शुभारंभ भी करा दिया है।

  • हम बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी पर शोध करने वाले शोधार्थियों के रहने व उनके स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com