सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगी
सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगीRE

गोरखपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए CM योगी, 15 सौ वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखपुर स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।

हाइलाइट्स-

  • गोरखपुर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए सीएम योगी।

  • समारोह में 15 सौ वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोरखपुर स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस दौरान 15 सौ वर-वधुओं का एक साथ विवाह हुआ। इस दौरान सीएम योगी ने शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस सामूहिक विवाह समारोह में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि, "समाज को दहेज मुक्त विवाह के लिए प्रेरित करते आज के वैवाहिक समारोह में 1,500 युगलों ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की है। सभी नव दंपतियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक करीब तीन लाख शादियां करा चुकी है। 2017 के पूर्व प्रति जोड़े विवाह पर 31 हजार रुपये खर्च किए जाते थे बाद में इसे बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि, "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मातृ वंदना जैसे कई कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा व प्रेरणा की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने संसद में एक नया विधेयक भी पारित किया है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकायों की तर्ज पर संसद व विधानसभाओं में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com