कुशीनगर में 'बाबर' की हत्या मामले में सीएम योगी हुए सख्त, कार्रवाई के दिए आदेश

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कुशीनगर में 'बाबर' की हत्या मामले में सीएम योगी हुए सख्त
कुशीनगर में 'बाबर' की हत्या मामले में सीएम योगी हुए सख्तSyed Dabeer Hussain - RE

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। यूपी के कुशीनगर जिले में चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने पर मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर अली की उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मौत को लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आरोप है कि, बाबर की हत्‍या उसके समुदाय के लोगों ने बीजेपी को वोट देने से नाराज होकर की थी।

योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश:

सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा दु:ख जताया है। मुख्‍यमंत्री दफ्तर की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, "सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कुशीनगर के कठघरही गांव के श्री बाबर जी की लोगों द्वारा पिटाई से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।"

क्या है मामला:

जानकारी के लिए बता दें कि, कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही ग्राम निवासी बाबर उत्तर प्रदेश में मिली भाजपा को जीत के बाद पूरे गांव में मिठाई बांट अपनी खुशी का इजहार कर रहा था, तभी उसके ही समुदाय के लोगों ने उसकी खूब पिटाई की। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस मामले पर मृतक की पत्‍नी ने आरोप लगाया कि, विधानसभा चुनाव में बाबर भाजपा का प्रचार कर रहा था और मतदान भी भाजपा को दिया था। जिसको लेकर उसके समुदाय वाले काफी नाराज थे। थाने में दी गई तहरीर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि, भाजपा का साथ देने से नाराज समुदाय के चार लोगों ने 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे मेरे पति को पीटकर अधमरा कर दिया है। बाबर की पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने 21 मार्च को 4 लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 452, 336 व 308 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com