योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ई-पेंशन पोर्टल' का उद्घाटन
योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ई-पेंशन पोर्टल' का उद्घाटनSocial Media

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया ई-पेंशन पोर्टल' का उद्घाटन, कही यह बात

उत्तर प्रदेश में आज से पेंशनर्स की सभी दिक्कतें समाप्त हो रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) का उद्घाटन किया है।

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश में आज से पेंशनर्स की सभी दिक्कतें समाप्त हो रही हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) का उद्घाटन किया है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ लखनऊ में मजदूर दिवस के अवसर पर ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया। इस पोर्टल के जरिए सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों को तय दिन पर तय समय पर उनकी पेंशन मिल जाया करेगी। उद्घाटन के खास मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित किया।

बता दें कि, इससे पहले रिटायर कर्मचारियों को पेंशन के लिए आए दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसके बाद भी उनका पैसा समय पर नहीं मिलता था। इस मामले में कर्मचारियों ने कई बार सीएम योगी तक अपनी बात पहुंचाई। ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने और रिटायर कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए आज E Pension पोर्टल का शुभारंभ किया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

लखनऊ में ई-पेंशन पोर्टल' के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि, "मुझे लगता है कि नकारात्मकता कभी भी व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर नहीं पहुंचा सकती, वो हमेशा व्यक्ति को अवनति की ओर ले जाएगी, इसलिए अच्छी सोच हमेशा हमें आगे बढ़ाती है और उसी अच्छी सोच से सरकार ने आपके लिए ई-पेंशन पोर्टल भी लागू किया है।"

सीएम योगी ने कहा कि, "ई-पेंशन पोर्टल' ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा।"

सीएम योगी ने कहा कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश ने विगत 05 वर्षों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com