सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर्स का उद्घाटन
हाइलाइट्स-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर्स के उद्घाटन।
योगी आदित्यनाथ ने ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर्स के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित।
सीएम योगी ने कहा- यूपी की आज की इस प्रगति को देख कर हर देशवासी खुश है और दुनिया अचंभित है।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर के उद्घाटन और MSME क्षेत्र हेतु ₹51,000 करोड़ के मेगा ऋण वितरण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर लखनऊ के लोक भवन में ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, "यूपी की आज की इस प्रगति को देख कर हर देशवासी खुश है और दुनिया अचंभित है, क्योंकि यूपी जब तक विकास नहीं करेगा तब तक भारत विकास के नए प्रतिमान स्थापित नहीं कर सकता। भारत के विकास का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है।"
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज MSME क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण की दिशा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आज लखनऊ में उद्यमियों के लिए आयोजित ₹51,000 करोड़ के मेगा ऋण वितरण समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ODOP कॉमन फैसिलिटी सेंटर्स के उद्घाटन के साथ ही PLEDGE योजना के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि और हस्तशिल्पियों व कारीगरों को टूलकिट भी वितरित हुआ। उन्होंने इस मौके पर सभी लाभार्थी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:
ODOP सामान्य सुविधा केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Vocal for Local अभियान पर मुहर लगाने वाला पहला प्रदेश, उत्तर प्रदेश है। यह ₹51,000 करोड़ का लोन वितरण हमारे उत्तर प्रदेश में हजारों नौजवानों के लिए रोजगार सृजन का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा। आज हमारे पास वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर है।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश की आज की इस प्रगति को देख कर हर देशवासी खुश है और दुनिया अचंभित है। क्योंकि उत्तर प्रदेश जब तक विकास नहीं करेगा तब तक भारत विकास के नए प्रतिमान स्थापित नहीं कर सकता। भारत के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।