उत्तर प्रदेश के CM योगी ने गोरखपुर में प्लास्टिक पाइप विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया
हाइलाइट्स :
गोरखपुर में CM योगी ने प्लास्टिक पाइप विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया
97 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन का प्रमाणपत्र दिया
प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया: CM योगी
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में आज सोमवार को 136 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का उपहार दिया है, इसमें 117 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ और 19 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
प्लास्टिक पाइप विनिर्माण इकाई का उद्घाटन :
दरअसल, गोरखपुर में CM योगी ने प्लास्टिक पाइप विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। दरअसल, गोरखपुर में ₹136 करोड़ के अवस्थापना कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास एवं भूखंडों के आवंटन-पत्र वितरण के साथ ही ₹110 करोड़ की प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
97 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन का प्रमाणपत्र दिया :
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 97 निवेशकों को भूखंडों के आवंटन का प्रमाणपत्र भी दिया, इससे 900 करोड़ रुपये के निवेश की स्थापना का रास्ता साफ हो गया। फैक्टरियों की स्थापना से 4500 लोगों को रोजगार मिलेगा। तो वहीं, प्लास्टिक पाइप निर्माण इकाई के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने अपने संबोधन में कहा, "प्रदेश सरकार ने निवेश के लिए सुरक्षा का वातावरण दिया है। सुरक्षा के इस वातावरण के साथ प्रदेश सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए कई प्रावधान किए और इसी का परिणाम है कि गोरखपुर में भी अनेक उद्योग लग रहे हैं। इसी श्रेणी में आज यह लोकार्पण हो रहा है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।