CM योगी ने माघ मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण
CM योगी ने माघ मेला की तैयारियों का किया निरीक्षणRE

CM योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण, संगम तट पर किया गंगा पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। ऐसे में सीएम योगी आज प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम तट पर पूजा अर्चना की और गंगा आरती की।

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रही है माघ मेला की तैयारियों का तैयारियां।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला की तैयारियों का किया निरीक्षण।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर किया गंगा पूजन।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले संगम तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और गंगा आरती की। माघ मेले से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। साथी 8 हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

बता दें कि, प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले से पहले उसकी तैयारियों का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। साथी 8 हजार करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा किया। बता दें, सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दिन के 12:25 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। वहां से सीएम का काफिला 12:30 बजे सर्किट हाउस पंहुचा। इसके बाद सीएम का काफिला संगम पंहुचा, जहां उन्होंने संगम तट पर गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज संगम आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में 14 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो रही है। हर साल की तरह इस बार भी शंकराचार्य और साधु संतों के साथ लाखों श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। तकरीबन पचास दिनों तक चलने वाले आस्था के सबसे बड़े मेले में सात करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने वाली है। मेला क्षेत्र में शिविरों के लिए जमीन आवंटन का काम गुरुवार 21 दिसंबर से शुरू कर दिया गया था। मेला प्रशासन ने शिविर लगाने के लिए खाक चौक की 280 संस्थाओं को 167 बीघा जमीन आवंटित की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com