CM योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे
CM योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटेRaj Express

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र बांटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग' द्वारा चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के CM योगी ने आज UPSSSC युवाओं को दी बड़ी सौगात

  • लखनऊ के लोक भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

  • CM योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र किए वितरित

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में आज मंगलवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामिल हुए और UPSSSC युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 393 पदों पर युवा चयनित :

दरअसल, 'उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग' (UPSSSC) द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 393 पदों पर युवा चयनित किए गए है। ऐसे में इन होम्योपैथिक फार्मासिस्टों को आज मुख्‍यमंत्री योगी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। 393 चयनित फार्मासिस्टों के नियुक्ति पत्र वितरित कार्यक्रम के दौरान आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे। तो वहीं, CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा, आयुष के चिकित्‍सक संकोच छाेड़कर शोध पर फोकस करें। माफिया व अपराध तंत्र पर नकेल कसने, भ्रष्टाचार मुक्त सुरक्षित व निष्पक्ष समाज की स्थापना पर सरकार का फोकस है। पहली बार आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी... इन सबको मिलाकर एक आयुष मंत्रालय के गठन के बाद Traditional Medicine को एक नई पहचान देने की जो पहल वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रारम्भ की थी, आज उसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

योग के साथ जुड़ने का मतलब...भारत की ऋषि परम्परा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना है। कोविड कालखंड में हर एक जगह आयुष काढ़ा उपयोग होने लगा, हर व्यक्ति उसको स्वीकार करने लगा। देश हो या दुनिया, कहीं भी हर परिवार का हिस्सा बन गया।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

तो वहीं, इससे पहले पिछले महीने लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मिशन रोजगार के अंतर्गत अल्पसंख्यक एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के लिए कनिष्ठ सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर के 240 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com