आजादी का अमृत महोत्सव: SSB द्वारा आयोजित साइकिल रैली को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने SSB द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई और कहा- आजादी की कीमत क्या होती है ये वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने का अवसर हम सबके सामने है।
SSB द्वारा आयोजित साइकिल रैली को CM योगी ने दिखाई हरी झंडी
SSB द्वारा आयोजित साइकिल रैली को CM योगी ने दिखाई हरी झंडीPriyanka Shau -RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 21 सितंबर को लखनऊ में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा आयोजित साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। यह साइकिल रैली लखनऊ से दिल्‍ली तक प्रस्‍थान करेगी।

यह यात्रा नई दिल्ली के राजघाट में सम्पन्न होगी :

'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत SSB द्वारा आयोजित साइकिल रैली का लखनऊ में फ्लैग ऑफ समारोह को संबोधित करते हुए CM योगी ने यह बात भी बताई। CM योगी ने कहा- आजादी की कीमत क्या होती है ये वर्तमान पीढ़ी को अवगत कराने का अवसर हम सबके सामने है। यह यात्रा असम के तेजपुर से 2,384 किलोमीटर की दूरी तय करके 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के राजघाट में सम्पन्न होगी।

अमृत महोत्सव के तहत निकल रही SSB की साइकिल रैली में अपने संबोधन में भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर भी यह बात कही कि, ''एसएसबी को नेपाल की सीमा पर काम करते देखा है। लोगों से कैसे आपसी संबंध बनाए रखना है, ये एसएसबी से सीखा जा सकता है। नेपाल के साथ मधुर संबंध इसका उदाहरण हैं।''

SSB की कार्यशैली को मैने भारत-नेपाल सीमा पर देखा है। भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत बनाने का कार्य किया। अक्सर पुलिस से भी यही कहता हूं। पेशेवर इंटेलिजेंस के साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस भी जरूरी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

चोरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है :

CM योगी ने कहा- पुलिस से भी कहता हूं कि पेशेवर इंटेलिजेंस के साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस सटीक होती है। 600 किलोमीटर की सीमा नेपाल से यूपी में जुड़ती है। 15 अगस्त को आज़ादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश किया है। आज़ादी के महोत्सव में आज़ादी में रोल निभाने वालों से प्रेरणा प्राप्त करें। चोरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन भी हो रहा है, मुझे खुशी है कि तेजपुर असम से 3384 किलोमीटर का सफर तय करते हुए दो यह रैली अक्तूबर को समाप्त होगी। सीएम ने साइकिल रैली में शामिल जवानों को शुभकामना दी। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com