CM योगी ने DPS गोरखपुर शाखा का किया उद्घाटन
CM योगी ने DPS गोरखपुर शाखा का किया उद्घाटन Social Media

CM योगी ने DPS गोरखपुर शाखा का किया उद्घाटन और संबोधन में कहीं ये बातें...

उत्तर प्रदेश के CM योगी दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) गोरखपुर शाखा के उद्घाटन में बाेले- हम लोग एक नए गोरखपुर के रूप में एक नए प्रोजेक्ट को शासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लेकर आने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में है, इस दौरान दोपहर में वे दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोरखपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां CM योगी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) गोरखपुर शाखा का उद्घाटन किया।

DPS गोरखपुर शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में CM योगी का संबोधन :

मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) गोरखपुर शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम को CM योगी ने संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- गोरखपुर सिटी से ही न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश की तीन करोड़ की आबादी, बल्कि पश्चिमी व उत्तर बिहार और नेपाल की तराई का एक बहुत बड़ा क्षेत्र अपनी शिक्षा, अपने स्वास्थ्य, अपने रोजगार और अपने व्यापार के लिए गोरखपुर पर निर्भर करता है। गोरखपुर और इस विद्यालय के बीच आपने देखा होगा कि कई शैक्षणिक संस्थान खुले हुए हैं।

हम लोग एक नए गोरखपुर के रूप में एक नए प्रोजेक्ट को शासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से लेकर आने जा रहे हैं। यहां गोरखपुर की नई टाउनशिप को इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ गोरखपुर की आशा एवं आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया जा सके, उन संभावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ज्ञान कहीं से भी आए उसको स्वीकार कीजिए :

CM योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी कहा कि, भारतीय मनीषा कब से कहती रही है- 'आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वत:' हमने कभी यह नहीं कहा कि हमारे जिस ग्रंथ में जो कुछ है, यही सबकुछ है। हमारे ऋषि मुनि, महापुरुष, किसी भारतवासी ने कभी यह दावा नहीं किया। हमारे ऋषि मुनि तो कहते हैं ज्ञान कहीं से भी आए उसको स्वीकार कीजिए, उसको अंगीकार कीजिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com