मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथRE

CM योगी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरण अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत यूपी के पौने दो करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री सिलेंडर वितरण अभियान का किया शुभारंभ।

  • 2014 के पहले गैस के सिलेण्डर के लिए लगती थी लंबी लाइन।

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा लाभ।

  • उज्ज्वला के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को जीने की नई राह दिखाई।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली फ्री गैस सिलेंडर वितरण योजना का शुभारंभ किया। शुक्रवार की सुबह सीएम योगी लोकभवन सभागार में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत यूपी के पौने दो करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अभियान पर योगी सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि होली के अवसर पर मार्च में हमारी सरकार एक बार फिर फ्री में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की किल्लत समाप्त हुई। देखते ही देखते देश के अंदर 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार फ्री में गैस का कनेक्शन मिल पाया। इससे लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एलपीजी के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी की अलग से सौगात दी है। आज बिना किसी धांधली और चोरी के सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है। आधार से लिंक होने के कारण सीधे उनके खाते में सब्सिडी का पैसा पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि, "आज धनतेरस के अवसर पर 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों के लिए लोक-कल्याण संकल्प पत्र में घोषित संकल्प के अनुरूप फ्री में एक रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' ने बहुत सारे लोगों के जीवन को बचाया है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्या का समाधान कर दिया। आज रसोई गैस के लिए कोई लाइन नहीं लगाता है। होली के अवसर पर भी हम फरवरी-मार्च में फ्री रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।"

सीएम योगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को एलपीजी के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है। सही मायने में उन्होंने लोगों को जीने की एक नई राह दिखाई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद आज के समय में केरोसिन, कोयला और लकड़ी से भी सबसे सस्ता ईंधन एलपीजी है।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक तौर पर दी। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, एमएलसी मुकेश शर्मा, बुक्कल नवाब, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, भारत सरकार की तीन कंपनियों इंडिया ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधि मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com