उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने राम नवमी के अवसर पर 'कन्या पूजन' किया
उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने राम नवमी के अवसर पर 'कन्या पूजन' कियाSocial Media

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने राम नवमी के अवसर पर 'कन्या पूजन' किया

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर में कन्या पूजन व भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राम नवमी के अवसर पर 'कन्या पूजन' किया।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि एवं रामनवमी के महापर्व के अवसर पर आज रविवार को उत्‍तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन व भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी सम्‍मलित हुए और उन्‍होंने राम नवमी के अवसर पर गोरखपुर में 'कन्या पूजन' किया।

कन्या पूजन व भोज कार्यक्रम के दौरान CM योगी का संबोधन :

गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन व भोज कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने अपने संबोधन में यह भी कहा- मुझे प्रसन्नता है कि आज चैत्र नवरात्रि की नौवीं तिथि व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आरोग्य मेले के साथ हम सभी को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का किया शुभारंभ :

इसके अलावा CM योगी ने गोरखपुर के जंगल कौड़िया पीएचसी में आयोजित 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का शुभारंभ किया और कहा- वर्ष 2020 में जनवरी से पूरे प्रदेश में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का आयोजन प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारम्भ किया गया था। इसका उद्देश्य, ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना।

पूर्व में PM श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से 05 लाख रूपए सालाना स्वास्थ्य बीमा के गोल्डन कार्ड के साथ पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना लागू हुई थी। फिर भी छूटे हुए लोगों व अन्य जरूरतमंदों के लिए गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यह कार्य प्रारम्भ हुआ।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

रामनवमी पर CM योगी का बधाई एवं शुभकामना संदेश :

तो वहीं, आज रविवार को सुबह रामनवमी के अवसर CM योगी आदित्‍यनाथ का बधाई एवं शुभकामना संदेश भी आया था। इस दौरान CM योगी ने ट्वीट कर लिखा- 'सभी को महापर्व श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है. प्रभु की कृपा सकल विश्व पर बनी रहे. जय जय श्री राम!'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com