CM योगी 2 दिन में गोरखपुर के 3 जिलों को देंगे यह बड़ी सौगातें
CM योगी 2 दिन में गोरखपुर के 3 जिलों को देंगे यह बड़ी सौगातेंSocial Media

CM योगी 2 दिन में गोरखपुर के 3 जिलों को देंगे यह बड़ी सौगातें

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का विकास कार्यों का उपहार देने का सिलसिला जारी है। अब वे शनिवार और रविवार को गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज के दौरे पर 1540 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का विकास कार्यों का उपहार देने का सिलसिला जारी है। अब वे दो दिन में गोरखपुर मंडल के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे और यहां 4326 करोड़ रुपये से अधिक के 1540 विकास कार्यों की सौगात देंगे।

कल गोरखपुर और देवरिया में होंगे CM योगी :

गोरखपुर मंडल के तीन जिलों के दौरे को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, कल शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर और देवरिया में होंगे। इस मौके पर वे गोरखपुर में 10.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। साथ ही देवरिया में 479.77 करोड़ रुपये 223 विकास कार्यों की सौगात देंगे। यह है सीएम योगी के कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • शनिवार पूर्वाह्न मुख्यमंत्री के हाथों मिनी स्टेडियम का शिलान्यास सहजनवा के भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज परिसर में होगा।

  • इसके बाद CM योगी गीडा क्षेत्र में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेस द्वारा स्थापित किए जाने वाले प्लांट के लिए भूमि पूजन करेंगे।

  • पेप्सिको की फ्रेंचाइजी की तरफ से इस प्लांट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

  • इसके बाद शनिवार को CM योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद देवरिया के बरहज स्थित ग्राम बहोर धनवती पहुंचेंगे। यहां वह स्वर्गीय मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

  • इसके बाद देवरिया के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में 198.38 करोड़ रुपये के 101 विकास कार्यों का लोकार्पण व 281.39 करोड़ रुपये के 122 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

रविवार को गोरखपुर और महराजगंज का दौरे करेंगे CM योगी :

तो वहीं, CM योगी अपने दौरे के दूसरे दिन रविवार को गोरखपुर और महराजगंज में 1045.66 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। महराजगंज में 2790.57 करोड़ रुपये के 1058 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह है उनके कार्यक्रम का शेड्यूल-

  • रविवार को CM योगी पूर्वाह्न हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) मैदान पर आयोजित समारोह में 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

  • इसके बाद मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) गोरखपुर शाखा का उद्घाटन करेंगे।

  • रविवार को दोपहर बाद CM योगी आदित्यनाथ महराजगंज पहुंचकर जीएसवीएस इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में सम्मिलित होंगे और 474.42 करोड़ रुपये के 144 विकास कार्यों का लोकार्पण व 2316.53 करोड़ रुपये के 914 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

  • इन कुल कार्यों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ ही सर्वाधिक संख्या (700 से अधिक) जल जीवन मिशन के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की परियोजनाओं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com