उत्तर प्रदेश:BJP विधायक कृष्णानंद हत्या का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर
उत्तर प्रदेश:BJP विधायक कृष्णानंद हत्या का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेरSocial Media

उत्तर प्रदेश:BJP विधायक कृष्णानंद हत्या का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर

उत्तर प्रदेश STF ने BJP नेता कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी और 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को लखनऊ में मुठभेड़ में मार गिराया। पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्याकांड में आरोपी व मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े एक लाख के इनामी बदमाश राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का लखनऊ में रविवार सुबह एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

उत्तर प्रदेश STF के आईजी ने बताया :

उत्तर प्रदेश STF के आईजी अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि, राकेश का एनकाउंटर सरोजिनीनगर थाने के पास कर दिया गया। राकेश पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।

यूपी एसटीएफ ने की सफलता हासिल :

एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। राजधानी लखनऊ सहित गाजीपुर, मऊ, रायबरेली में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ सह आरोपी था और आज रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

कैसे पुलिस के हत्थे लगा बदमाश :

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि, राकेश पांडेय अपने कुछ साथियों के साथ लखनऊ के सरोजनी नगर में छिपा बैठा है, इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम हरकत में आई और बदमाशों को पकड़ने के इरादे से घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस की टीम को देखते अपराधियों ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसमें राकेश पांडेय मारा गया।

कब हुई थी BJP विधायक की हत्या :

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या नवंबर, वर्ष 2005 में हुई थी। एके-47 से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने विधायक के काफिले को घेरकर 400 राउंड से भी अधिक गोलियां बरसाई थीं, इस दौरान कृष्णानंद सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का एक महत्वपूर्ण गवाह शशिकांत राय 2006 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था, उसने कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com