गाजियाबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
गाजियाबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आगSocial Media

गाजियाबाद में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर टेंडरों ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आग लगने की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में सोमवार सुबह लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई।

गाजियाबाद, भारत। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आग लगने की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में सोमवार की सुबह लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग के चार फायर टेंडरों ने पहुंचकर आग पर करीब डेढ़ घंटे में काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपए कीमत की लकड़ियां जलकर राख हो चुकी थीं।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया:

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने इस हादसे के बारे में बताया कि, सोमवार सुबह 7 बजकर 34 मिनट पर इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शक्तिखंड-तीन में लकड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तुरंत चार फायर टेंडर रवाना किए गए। फायर फाइटर्स ने तीन तरफ से आग पर पानी की बौछार की।

उन्होंने कहा कि, "आग की लपटें लगातार बराबर वाले लकड़ी गोदाम की तरफ बढ़ रही थीं। इसलिए फायर फाइटर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती दूसरे गोदाम तक आग को पहुंचने से रोकना था। इसमें थोड़ी मुश्किल आई, लेकिन दूसरे गोदाम को सुरक्षित बचा लिया गया। सीएफओ ने बताया कि, इस अग्निकांड में फिलहाल किसी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।"

बताया जा रहा है कि, जिस समय आग लगी, उस वक्त एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी वहां पर मौजूद था। उसने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि वह बाहरी हिस्से में बैठा हुआ था। अगर आग भड़क जाती तो आसपास के गोदाम भी लकड़ी के गोदाम है, उनमें भी आग लग सकती थी, जिससे भयंकर हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और गोदाम में आग कैसे लगी इसकी जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि, गोदाम में आग बुझाने के लिए गोदाम में सभी इंतजाम मौजूद थे या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com