भाजपा सांसद रवि किशन को अपना पति बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर पर FIR दर्ज

दो दिन पहले लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सांसद रवि किशन को अपना पति और अपनी बेटी पिता बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज।
अपर्णा ठाकुर
अपर्णा ठाकुरRE

हाइलाइट्स :

  • भाजपा सांसद रवि किशन को अपना पति बताने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज

  • सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला ने दर्ज की अपर्णा के खिलाफ एफआईआर

  • अपनी शिकायत में प्रीति ने इसे सपा नेताओं की साजिश बताया

  • अपर्णा बेटी पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर के सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने आज उनके पति को अपना पति बताने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्रीति शुक्ला ने अपर्णा ठाकुर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि यह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता की छवि खराब करने की साजिश है।

अपर्णा ठाकुर ने दो दिन पहले दावा किया था कि गोरखपुर से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन उनके पति है, उन दोनों का रिश्ता 25 साल पुराना है और अपर्णा की बेटी जिसका नाम शेनोवा है वह भी सांसद की बेटी है। एफआईआर में अपर्णा के पति, बेटे और बेटी को भी आरोपी बनाया गया है। यह भी दावा किया गया है कि अपर्णा की शादी को 35 साल हो गए हैं।

सांसद की पत्नी ने सपा नेता की साजिश होने का किया दावा :

अपर्णा ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि रवि किशन उनकी दूसरी शादी से हुई बेटी शेनोवा की सामाजिक और सार्वजनिक रूप से उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह 1995 में रवि किशन से मिलीं और अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की। एफआईआर में सांसद की पत्नी प्रीति शुक्ला ने दावा किया कि पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता शामिल थे। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल पहले उन्होंने अपर्णा के खिलाफ मुंबई पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत भी की थी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि साजिश के पीछे सपा नेता विवेक और यूट्यूबर खुर्शीद खान मुख्य अपराधी हैं।

सांसद की पत्नी ने आगे अपनी शिकायत में कहा, ‘मुंबई की एक महिला जो अपना नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर बता रही है, उसने धमकाते हुए कहा कि उसके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और अगर बात नहीं मानी तो मैं तुम्हारे पति को बलात्कार के झूठे केस में फंसा दूंगी इसके आलावा जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।

प्रीति शुक्ला ने आगे बताया कि अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह 35 साल से शादीशुदा है। इसके पति राजेश सोनी की उम्र 58 साल है। बेटी की उम्र 27 साल है। इसका एक बेटा भी है जिसकी उम्र 25 साल का है।

सांसद की पत्नी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि अपर्णा के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वह 15 अप्रैल को लखनऊ आकर मेरे पति पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली। मैं और मेरे पति इस महिला और इसके साथियों से बहुत भयभीत हैं।

अपर्णा ठाकुर
सांसद रवि किशन पर महिला का आरोप, कहा- 25 साल पुराना रिश्ता है बेटी और मुझे अपनाए

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com