उत्तर प्रदेश: लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में भीषण आग
हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सिविल अस्पताल में भीषण आग
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी आग
सिविल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आग की घटना सामने आई है कि, यहां एक सिविल अस्पताल में भीषण आग गई है।
आग लगने से पैथोलॉजी में मौजूद लोगों में भगदड़ :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में भीषण आग लगी है, आग लगने के बाद पैथोलॉजी में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। इसी बीच दमकल विभाग को सूचित किया गया एवं अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पैथोलॉजी को खाली कराया और प्रथम तल को खाली कराया। तभी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगी :
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। निशातगंज के रहने वाले सचिन कुमार ने बताया कि, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में उनका मरीज ऑपरेशन के लिए गया हुआ था। इस दौरान अचानक से भगदड़ मची पता चला कि पैथोलॉजी में आग लग गई है, जिस समय आग लगी उसे समय ओपीडी चल रही थी और पैथोलॉजी भी चल रही थी। पैथोलॉजी में बहुत से मरीज जांच करने के लिए खड़े हुए थे।
कुछ लोगों का कहना है कि, दमकल आने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।