जीबीसी 4.0 : सीएम योगी ने दिया रात्रिभोज, शामिल हुए निवेशक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कई नामचीन उद्योगपति-निवेशक व मंत्रीगण शामिल हुए।
सीएम योगी ने दिया रात्रिभोज
सीएम योगी ने दिया रात्रिभोजRaj Express

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश आए उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर किया आमंत्रित।

  • आगन्तुकों ने लिया संगीत का आनंद, प्रदेश सरकार के मंत्री भी हुए शामिल।

  • इस दौरान आगन्तुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कई नामचीन उद्योगपति-निवेशक व मंत्रीगण शामिल हुए। जीबीसी 4.0 के अवसर पर यह निवेशक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान आगन्तुकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "GBC@IV के उद्घाटन के उपरांत आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर प्रख्यात उद्योगपतियों, सम्मानित निवेशकों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्रीगण के साथ रात्रि भोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में सम्मानित निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है।"

रात्रिभोज में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, डॉ. संजय निषाद, एके शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, निवेशक नीरव अम्बानी, युसुफ अली, जलज धानी, जे.बी. पार्क, सुजैन एलिजाबेथ, फ़िल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर, धीरज हिन्दुजा, जीनल मेहता, शराफुद्दीन सर्राफ, सतनाम संधू, डॉ. नरेश त्रेहान, निरंजन हीरानन्दानी, रवि जयपुरिया समेत लगभग 200 से अधिक आगन्तुक शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com