लखनऊ में चौथी मंजिल से गिरने के बाद युवती की मौत
लखनऊ में चौथी मंजिल से गिरने के बाद युवती की मौतSocial Media

लखनऊ में चौथी मंजिल से गिरने के बाद युवती की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में बीती रात एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, बीते दिन मंगलवार रात एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर एक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना लखनऊ के बसंत कुंज की डूडा कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक, युवती अपने कथित प्रेमी सुफियान के साथ बहस करने के बाद चौथी मंजिल से गिर गई, युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि, युवक उसे परेशान करता था। मृतका के परिवार वालों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया है।

पीयूष मोर्दिया ने कही यह बात:

संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्दिया ने इस हादसे को लेकर कहा कि, "हमें सूचना मिली थी कि बसंत कुंज की डूडा कॉलोनी में एक पड़ोसी युवक सुफियान ने एक लड़की को चार मंजिला इमारत से धक्का देकर निचे गिराया है। दोनों पड़ोसी आपस में परिचित हैं। लगभग 1.5 वर्ष से सुफियान मृतका से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था।"

संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्दिया ने कहा कि, "दोनों परिवारों को इसकी जानकारी थी और उन्होंने अपने बच्चों को समझाया भी था। घटना से कुछ दिन पहले सुफियान ने मृतका को एक की-पैड वाला फोन दिया था। यह बात जब मृतका के अभिभावकों को पता चली तो वह सुफियान के घर गए और वहां आपस में बहस हुई।"

उन्होंने आगे बताया कि, "इस बीच मृतका ऊपर की तरफ भागी और सुफियान भी उसके पीछे गया। कुछ देर बाद मृतका के नीचे गिरने की आवाज़ आई। मृतका को ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुफियान भी वहां गया था, लेकिन मृत्यु की बात सुनकर वह वहां से भाग गया।"

उन्होंने बताया कि, "मृतका की मां ने लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर हमने मामला दर्ज़ किया है। हमने आरोपी की खोज के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। वादी पक्ष ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है,पुलिस इसकी विवेचना करेगी।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com