अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
अपात्रो को प्रधानमंत्री आवास देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबितSocial Media

जौनपुर में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अपात्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के मामले में शुक्रवार को रामनगर विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अपात्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के मामले में शुक्रवार को रामनगर विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सराय विक्रम गांव के धीरज सिंह ने पिछली जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को शिकायती पत्र सौंपते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज कुमार गौतम पर कार्रवाई करने की मांग की थी। जांच का जिम्मा जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह को सौंपा गया था। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद स्पष्ट हुआ कि पहले से मकान रखने वाले पांच अपात्रों को भी आवास दे दिया गया था। रिपोर्ट के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की ओर से शकुंतला देवी पत्नी शीतला, जरीना पत्नी फारूक, रविया पत्नी मन्नन, सुमन सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह व शकीला बानो पत्नी फारूक को आवास दे दिया गया था, जबकि सभी के पास पहले से ही पक्के मकान हैं व सुमन सिंह प्रधान के ही परिवार से हैं। जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता धीरज सिंह, प्रधान अजय कुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी को मौके पर ले जाकर स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके बाद पूरी कलई खुल गई। इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को सितंबर को इसके लिए स्पष्टीकरण भी जारी किया, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दिया। सभी साक्ष्यों को जिलाधिकारी को सौंपने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com