केंद्रीय कारागार नैनी में स्वास्थ्य परीक्षण-जागरूकता शिविर आयोजन
केंद्रीय कारागार नैनी में स्वास्थ्य परीक्षण-जागरूकता शिविर आयोजनSocial Media

केंद्रीय कारागार नैनी में बंद महिला कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजन सम्पन्न

आज शनिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद महिला कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। आज शनिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद महिला कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जेल निरीक्षक आर. के. सिंह, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वेद प्रकाश, मेडिकल टीम एवं जेल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे। केंद्रीय कारागार नैनी में महिला कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर के दौरान वात्सल्य हॉस्पिटल सिविल लाइन्स प्रयागराज की निदेशक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि, केंद्रीय कारागार नैनी मे स्वस्थ समाज के लिए महिलाओं का स्वस्थ व शिक्षित होना बेहद जरूरी है।

वात्सल्य अस्पताल के चिकित्सकों एवं नर्सो की एक टीम के साथ डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने जेल में लगभग 180 बंद महिला कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं महिलाओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि, "महिलाएं घर का पूरा कामकाज संभालती हैं, लेकिन जब अपने स्वास्थ्य की बारी आती है, तो वह लापरवाह हो जाती हैं। इसका नतीजा यह होता है कि, कोई न कोई बीमारी से ग्रसित हो जाती है। महिलाओं को सशक्त बनने के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि, "स्वस्थ समाज के लिए महिलाओं का स्वस्थ व शिक्षित होना बेहद जरूरी है उन्होंने एक निष्क्रिय जीवन शैली और गलत आहार की आदतों से उत्पन्न खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने का आग्रह करते हुए कहा, जब हम स्वस्थ और संतुलित होते हैं, तो हम अपने सपनों को पूरा करने के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम होते हैं।"

केंद्रीय कारागार नैनी में स्वास्थ्य परीक्षण-जागरूकता शिविर आयोजन
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, CM योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
केंद्रीय कारागार नैनी में स्वास्थ्य परीक्षण-जागरूकता शिविर आयोजन
बाराबंकी में बड़ा हादसा: सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत और कई घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com