हाइलाइट्स:
रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर की थी विवादित टिप्पणी।
टिप्पणी के बारे में बात करते हुए भावुक हुई हेमा मालिनी।
तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रही हेमा मालिनी।
Hema Malini on Randeep Surjewala: मथुरा, उत्तर प्रदेश। अभिनेत्री और मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हेमा मालिनी (Hema Malini) आज सुबह नामांकन दाखिल करने पहुंची। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने कहा कि, वे बहुत खुश है कि उन्हें तीसरी बार मथुरा की सेवा करने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की उन पर की गई विवादित टिप्पणी का भी जवाब दिया।
रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर दिया था विवादित बयान
दरअसल कल, 3 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रैली को संबोधित करते हुए, रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। भाजपा की तरफ से इसे महिला विरोधी और महिलाओं की छवि को धूमिल करने वाला बताया गया। अब हेमा मालिनी का भी इस विषय में जवाब सामने आया है।
हेमा मालिनी की तरफ से आया जवाब
हेमा मालिनी (Hema Malini) इस टिप्पणी के बारे में बात करते हुए भावुक हो गई। उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के लिए कहा “लोकप्रीय लोगों को ही टारगेट किया जाता है। उन लोगों को हमारे प्रधानमंत्री जी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए।” हेमा मालिनी ने आगे कहा कि “मैं यहां नामांकन भरने आई हूं, दूसरों ने क्या कहा इस बारे में मुझसे मत पुछिए।”
मथुरा सीट से चुनाव लड़ने के बारे में मालिनी ने कहा कि, “मथुरा के विकास के लिए अभी कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स है, जिसके लिए मेरा अभी यहां होना जरूरी है।” हेमा मालिनी ने दावा किया कि पांच साल बाद जनता बहुत खुश होगी और कहेगी कि हेमा ने बहुत अच्छा काम किया है हमारे लिए।
तीसरी बार लड़ रही लोकसभा चुनाव
अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले वे 2014 और 2019 में मथुरा से सांसद चुन कर आई है। ऐसे में तीसरी बार भी भाजपा की तरफ से उन्हें मौका दिया गया है। मथुरा में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के दुसरे चरण में मतदान होना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।