Amit Shah ने पूछा अखिलेश यादव से सवाल, अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता क्या?

Amit Shah Uttar Pradesh Visit : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, यह चुनाव छत्तीसगढ़ से झारखंड तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए और यूपी को गुंडों और माफियाओं से मुक्त कराने के लिए है।
Amit Shah ने पूछा अखिलेश यादव से सवाल, अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता क्या?
Amit Shah ने पूछा अखिलेश यादव से सवाल, अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता क्या? Raj Express

हाइलाइट्स

  • गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में किया BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार।

  • बरेली और बदायूं जनसभा में साधा कांग्रेस पर निशाना।

Amit Shah Uttar Pradesh Visit : उत्तर प्रदेश। यहां यादव समाज बहुत बड़ी संख्या में रहता है। ये अखिलेश जी अपने आप को यादवों का खैर-ख्वाह कहते हैं। मैं इनसे पूछता हूं कि क्या आपको अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता? आप खुद लड़ रहे हो, डिंपल जी लड़ रही हैं, अक्षय भी लड़ रहा है, धर्मेंद्र भी लड़ रहा है। और एक और लड़ रहा है। पांचों यादव आपने अपने परिवार से दे दिए। मुझे बताइए बदायूं के यादवों का नंबर कब लगेगा। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। गृहमंत्री शाह ने इससे पहले बरेली में जनसभा को सम्बोधित किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah ) ने आगे बदायूं जनसभा में कहा कि, यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरा जनादेश देने के लिए है। यह चुनाव कश्मीर से केरल तक आतंकवाद को खत्म करने के लिए है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ से झारखंड तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए है और यूपी को गुंडों और माफिया से मुक्त कराने के लिए है। 10 साल तक केंद्र में सोनिया- मनमोहन की सरकार थी, जिन्होंने 10 साल में यूपी को मात्र 4 लाख करोड़ रुपये दिये थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली जनसभा को संबोधित कर कहा, केवल पीएम नरेंद्र मोदी, जो एक गरीब परिवार से आते हैं, बरेली का भला कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में, यूपी में केवल देशी निर्माण की फैक्ट्रियां थीं।" अब इसके पास पाकिस्तान पर बम गिराने वाली मिसाइलों की फैक्ट्रियां हैं...बीजेपी सरकार में गाड़ियों की फैक्ट्रियां स्थापित हो रही हैं...पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कराया...यूपी में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है..। PM मोदी ने हमारे सारे श्रद्धा के केंद्रों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है। ये काम सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकती। ये केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा कर सकते हैं।

बरेली जनसभा को संबोधित कर ग्रहमंत्री शाह (Amit Shah) ने कहा, सपा के शासन में पूरे उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनाने के कारखाने थे। आज कट्टों की जगह उत्तर प्रदेश में तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा, जो पाकिस्तान पर गोले बरसाएगा। यहां पर वाहन चोरी का कुटीर उद्योग चलता था, आज भाजपा के शासन में वाहन बनाने का फैक्ट्रियां लग रही हैं। यहां के बेरोजगार युवा चेन स्नेचिंग कर रहे थे, आज यूपी में Medical Devices बन रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com