SDM Kriti Raj का हॉस्पिटल निरीक्षण, अखिलेश यादव बोले - खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में

Hospital inspection of SDM Kriti Raj : फिरोजाबाद की SDM कृति ने घुंघट मारकर फिरोजाबाद की एक अस्पताल में निरीक्षण किया, जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।
SDM Kriti Raj के हॉस्पिटल निरीक्षण पर अखिलेश यादव
SDM Kriti Raj के हॉस्पिटल निरीक्षण पर अखिलेश यादवRaj Express

हाइलाइट्स

  • घूँघट वाली SDM की हर तरफ चर्चा।

  • अखिलेश यादव ने SDM को संभलकर रहने की दी हिदायत।

Hospital Inspection of Firozabad SDM Kriti Raj : उत्तर प्रदेश। घूंघट वाली SDM की देशभर में चर्चा हो रही है। फिरोजाबाद की SDM कृति के निरीक्षण के निराले अंदाज की वजह से चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने घुंघट मारकर फिरोजाबाद की एक अस्पताल में निरीक्षण किया। हालांकि इस दौरान लोगों ने उन्हें पहचान लिया लेकिन फिर भी उन्होंने अस्पताल में हो रही गड़बड़ियों से पर्दाफाश किया। इस पर बुधवार को सपा के नेता अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, घूँघट वाली SDM द्वारा इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं। इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम कृति राज को संभलकर रहने की नसीहत भी दी है।

सपा के नेता अखिलेश यादव ने SDM को हिदायत देते हुए कहा कि, स्वयं घूँघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलनेवाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे। अब Expiry Date की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गयी है।

सपा के नेता अखिलेश यादव का ट्वीट
सपा के नेता अखिलेश यादव का ट्वीट सपा के नेता अखिलेश यादव का ट्विटर हैंडल

यह है मामला :

दरअसल, उत्तर प्रदेश की फ़िरोज़ाबाद की SDM कृति राज ने मंगलवार को सादे कपड़ों में घूँघट डालकर फ़िरोज़ाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान SDM कृति राज ने पाया कि, मरीजों के प्रति डॉक्टर्स का व्यवहार अच्छा नहीं है वहीं 50 फ़ीसदी दवाईयां एक्सपायर हो चुकी है। उन्होंने बताया कि, अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं, जिसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य महकमे से गड़बड़ी, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें सामने आ रही थीं। इसी क्रम में दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जा रहे हैं जिसकी जांच के लिए वेश बदलकर हमारी टीम यहां आई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com