PMGKY पर जयराम रमेश का तंज
PMGKY पर जयराम रमेश का तंजSocial Media

PMGKY पर जयराम रमेश का तंज- उनकी यह घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, PM ग़रीब कल्याण योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाया जाएगा। उनकी यह ताज़ा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पीएम गरीब कल्याण योजना को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान

  • जयराम रमेश बोले- PMGKY और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) है

  • अधिकांश भारतीयों की आय उस तरह से नहीं बढ़ रही, जिस तरह वस्तुओं की क़ीमतें आसमान छू रही: जयराम रमेश

दिल्ली, भारत। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक योजना को लेकर जोरदार निशान साधा। दरअसल, उन्होंने पीएम गरीब कल्याण योजना को लेकर अपनी टिप्पणी जारी की है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि पीएम ग़रीब कल्याण योजना (PMGKY) को अगले पांच साल तक बढ़ाया जाएगा। यहां यह याद करने वाली बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सितंबर 2013 में संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का बार-बार विरोध किया था।

PMGKY और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) है जो पहले से ही 80 करोड़ भारतीयों को कवर करता है। यह प्रधानमंत्री के U-टर्न का एकमात्र उदाहरण नहीं है। मनरेगा को लेकर भी उन्हें अपना स्टैंड बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जो महामारी के दौरान जीवनरक्षक साबित हुई।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश

यह ताज़ा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत :

इतना ही नहीं आगे उन्होंने निशाना साधते हुए यह बात भी कहीं कि, उनकी यह ताज़ा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है। अधिकांश भारतीयों की आय उस तरह से नहीं बढ़ रही है जिस तरह आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें आसमान छू रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com