गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा
गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्राRaj Express

गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा, जेपी नड्डा बोले-लाभ पहुंचाने के संकल्प से चली विकसित भारत संकल्प यात्रा

गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर जिन लोगों को लाभ मिला है, उसमें कोई कमी रह गई है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • गोरखपुर में जेपी नड्डा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए

  • केंद्र सरकार की सारी योजनाएं गांवों को मजबूती प्रदान करती हैं: जेपी नड्डा

  • जेपी नड्डा बोले- गैस कनेक्शन दिलाने का काम मोदी की गाड़ी कर रही है

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में आज बुधवार को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इस मौके पर यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ भी माैजूद रहे।

लाभ पहुंचाने के संकल्प से चली विकसित भारत संकल्प यात्रा :

इस दौरान गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' सरकार की विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर जिन लोगों को लाभ मिला है, उसमें कोई कमी रह गई है, उसकी जानकारी लेना और जिन लोगों को लाभ नहीं मिला है, उनको लाभ पहुंचाने के संकल्प से चली है। 2014 में मोदी जी ने कहा था कि मेरी सरकार... गरीब, गांव, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित होगी। केंद्र सरकार की सारी योजनाएं... गांवों को मजबूती प्रदान करती हैं, गरीबों को ताकत देती हैं, महिलाओं को सशक्त करती हैं, युवाओं को आवाज देती हैं, किसानों को आगे बढ़ने का मौका देती हैं, जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने का मौका देती हैं।

देश की 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस का मुफ्त कनेक्शन मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोई महिला अगर छूट गई है तो उसे गैस कनेक्शन दिलाने का काम मोदी की गाड़ी कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

मोदी सरकार गरीब को समर्पित है, गांव को समर्पित है, महिलाओं को समर्पित है, युवाओं को समर्पित है, किसानों को समर्पित है, कल्याणकारी योजनाओं से हर तबके को मिल रही है मजबूती।

तो वहीं, CM योगी ने कहा कि, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने संकल्प लिया था कि बिना भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर व्यक्ति को उपलब्ध करवाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com