Kanpur Accident
Kanpur AccidentPriyanka Yadav-RE

Kanpur Accident: पल भर में उजड़ गया परिवार- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के गजनेर क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे भीषण हादसे

  • अब उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले में हुआ भीषण हादसा

  • इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक भीषण हादसे हो रहे है अब उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के गजनेर क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में पलभर में एक परिवार उजड़ गया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से कोहराम मच गया।

कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात जिले के गजनेर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

6 दिन बाद थी शादी:

ये हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी ही शादी के मौके पर एक युवक अपनी बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदारों को लेने के लिए गया था इस सड़क हादसे में दूल्हे समेत उसकी बड़ी बहन और अन्य लोगों की मौत हो गई है, पुलिस ने फिलहाल सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें, UP में वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में सड़क पार कर रहे लोगों को एक वाहन ने कुचल दिया था इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई थी।

इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दौरान हाईवे पर अनियंत्रित कार ट्रक के नीचे घुस गई। कार और ट्रक से टकराने से हुए हादसे के बाद घटना स्‍थल पर चीख पुकार मच गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com