अयोध्या धाम से दिल्ली, चेन्नई समेत 8 शहरों के लिए स्पाइसजेट विमान सेवा का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने अयोध्या धाम से 08 शहरों- दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की वायु सेवाओं का आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।
अयोध्या धाम से दिल्ली, चेन्नई समेत 8 शहरों के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा का शुभारंभ
अयोध्या धाम से दिल्ली, चेन्नई समेत 8 शहरों के लिए स्पाइसजेट की विमान सेवा का शुभारंभRaj Express

हाइलाइट्स :

  • अयोध्या धाम से 08 शहरों के लिए स्पाइसजेट की वायु सेवाओं का शुभारंभ

  • अयोध्या में भी अपना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा: CM योगी

उत्तर प्रदेश, भारत। योगी सरकार के के कुशल नेतृत्व में 'नए भारत' का 'नया उत्तर प्रदेश' समृद्धि, सुरक्षा, सुशासन, सुव्यवस्था के लक्ष्यों को फलीभूत करते हुए विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर हो रहा है। इस बीच प्रभु श्रीराम के दर्शन की अभिलाषा रखने वालों का अयोध्या पहुंचना आसान किए जाने के लिए आज गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और CM योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्या धाम से 08 शहरों- दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बंगलुरु के लिए स्पाइसजेट की वायु सेवाओं का आज लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया है।

स्पाइसजेट की वायु सेवाओं के शुभारंभ के दौरान CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- अयोध्या से दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बंगलुरु के बीच में हवाई सेवा स्पाइसजेट प्रारंभ करने जा रहा है। इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु के लिए श्री अयोध्या जी से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी है जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। यह कल्पना थी कि श्री अयोध्या जी में भी अपना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, 04 लेन की सड़कें होंगी, रेलवे के दोहरीकरण के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन होगा। लेकिन, आज यह सपना साकार हुआ है।

आगे उन्‍होंने कहा, उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और माननीय केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एवं केंद्रीय राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह का धन्यवाद। सभी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को हार्दिक बधाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com