Lok Sabha Election 2024 : यूपी के पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी हुई भाजपा में शामिल

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में राज्य के पूर्व डीजीपी बिजय कुमार और उनकी पत्नी अनुपमा ने ली भाजपा की सदस्यता।
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024RE

हाइलाइट्स :

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार और उनकी पत्नी अनुपमा हुए भाजपा में शामिल

सपा, कांग्रेस और बसपा के कई नेता भी की भाजपा ज्वाइन

पूर्व डीजीपी, सीएम योगी और पीएम मोदी के काम के है कायल

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में राज्य के पूर्व डीजीपी विजय कुमार और उनकी पत्नी अनुपमा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग से पहले पूर्व डीजीपी के साथ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भी कई नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं। राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व डीजीपी विजय कुमार व उनकी पत्नी के साथ विभिन्न दलों के नेताओं को भाजपा की सदस्यता द‍िलाई गई। भाजपा शामिल होने वाले नेताओं एक बड़ा और भी शामिल है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी भी भाजपा में शामिल हो गए है।

सीएम योगी और पीएम मोदी के काम को सराहा

पार्टी में शामिल होने पर विजय कुमार ने कहा कि" पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था की स्थिति में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है, जिससे विकास हो रहा है। इस सुधार से प्रभावित होकर, हमने बेहतर क्षमता से योगदान देने और सेवा करने के लिए पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। पूर्व डीजीपी के भाजपा में शामिल होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "पूर्व डीजीपी विजय कुमार और बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर जी समेत कई राजनीतिक नेता आज भाजपा में शामिल हो गए। हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें (Lok Sabha Election 2024) जीतने का है।"

कौन है विजय कुमार ?

1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार दलित समुदाय से हैं और वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सतोह गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा भी रह चुके है। इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद उन्होंने आईपीएस की पढाई शुरू की थी। आईपीएस बनने के बाद एसपी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग 1989 में शाहजहाँपुर में हुई। कार्यवाहक डीजीपी आर.के विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद आईपीएस विजय कुमार को यूपी के कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है।

विजय का नाम का नाम सोशल मीडिया में भी खूब हाईलाइट हुआ था जहा उन्हें 'पंचांग' पुलिसिंग (Panchang Policing) के लिए जाना जाता था। पिछले साल अगस्त में, विजय कुमार ने जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक परिपत्र जारी किया और उन्हें अमावस्या के दौरान यूपी 112 और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) के अपराध रिकॉर्ड का अध्ययन करने का निर्देश दिया था।

विजय के भाजपा में शामिल होने बाद कयास लगाए जा रहे है कि माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ा सकती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अभी 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। चर्चा है कि भाजपा मछलीशहर या कौशांबी से उन्हें उममीदवार बना सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com