अमेठी में बड़ा हादसा
अमेठी में बड़ा हादसाRE

अमेठी में हादसा: घने कोहरे के चलते सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बस और कार- 40 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, अमेठी में यात्रियों से भरी निजी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।

हाइलाइट्स-

  • उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर आई सामने।

  • अमेठी में घने कोहरे के पहले दिन सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बस।

  • बस दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए।

अमेठी, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, अमेठी में यात्रियों से भरी निजी बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। वहीं, इसके कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार कार भी पीछे से टकरा गई। घने कोहरे के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक बस दुर्घटना में लगभग 40 यात्री घायल हो गए। जिन्हें 102,108 और यूपीडा की एम्बुलेंस से कुड़ेभार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामूली रूप से घायल कई यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूपीडा गश्तीदल के कर्मचारियों ने हादसे के घायलों को एम्बुलेंस से अयोध्या के पिठला अस्पताल भेजवाया जहां से दर्जन भर गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना अमेठी जिले के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 68.900 पर सत्थिन के पास की है।

वहीं, बस पर सवार एक घायल जगदीश प्रसाद (74) निवासी अरसा, आजमपुर थाना हंसवर ने बताया कि, अंबेडकरनगर से निजी बस से शामली में संतराम पाल के कबीरपंथी आश्रम पर तीन दिन के भंडारे में शामिल होने के लिए मालीपुर, फूलपुर व टांडा आदि गांव के पास से पचास श्रद्धालु 26 नवम्बर को गए थे। वहां से रात में लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com