बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने किया नमन
बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने किया नमन Social Media

बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने किया नमन एवं दिया यह संदेश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशी राम को उनकी पुण्यतिथि पर बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने पुष्पांजलि अर्पित की।

उत्तर प्रदेश, भारत। शोषित वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले, महान समाज सुधारक एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी की आज 9 अक्टूबर को पुण्यतिथि है, इस मौक़े पर उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि देकर शत् शत् नमन किया जा रहा है। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने राजधानी लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशी राम को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बसपा संस्थापक कांशी राम को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के अलावा आज बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक ट्वीट जारी किए है! अपने पहले ट्वीट में बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा- बहुजन समाज को राजनीतिक शक्ति में उत्थान कर उन्हें यहाँ हुकमरान समाज बनाने के लिए बामसेफ, डीएस4 एवं बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित। उन्हें नमन कर रहे उनके सभी अनुयाइयों का तहेदिल से आभार।

देश में खासकर यूपी के लोगों ने यहां चार बार अपनी पार्टी की सत्ता प्राप्त करके यह देख लिया है कि सत्ता वह मास्टर चाबी है, जिससे तरक्की के बंद दरवाजे खुल सकते हैं, इसीलिए यह अभियान हर कीमत पर जरूर जारी रहना चाहिए। यही आज के दिन का संदेश है और इसी संकल्प के साथ कार्य भी करना है।

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती

सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी :

इसके अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक अगले ट्वीट मे यह भी लिखा- बहुजन समाज आज़ादी के बाद 75 वर्षों में अपना संवैधानिक व कानूनी हक माँगते हुए थक गए। अब उन्हें पूरी ताकत के साथ ’हुकमरान समाज’ बनने के अभियान में जुट जाना होगा। यूपी में होने वाला अगला कोई भी चुनाव आपकी परीक्षा हो सकती है, जिसमें सफलता उम्मीद की नई किरण साबित होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com