बीएसपी लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी: मायावती

Mayawati Big Statement: मायावती ने बयान देते हुए गठबंधन की अफवाहों पर विराम लगाया और कहा- अफवाहों से बचें, बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
Mayawati Big Statement
Mayawati Big StatementSocial Media

हाइलाइट्स-

  • सपा सुप्रीमो मायावती का सामने आया बड़ा बयान

  • गठबंधन की अफवाहों पर मायावती ने विराम लगाया

  • मायावती ने कहा- लोकसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान सामने आया है, मायावती (Mayawati) ने बयान देते हुए गठबंधन की अफवाहों पर विराम लगाया और कहा- उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी।

मायावती ने अपने समर्थकों को चेताया:

सोमवार को मायावती ने अपने समर्थकों को चेताया कि, वे किसी अफवाह अथवा बहकावे में न आयें। बसपा अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये तैयार है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, आगामी लोकसभा आमचुनाव बीएसपी द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आएदिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।

लोग अफवाहों से जरूर सावधान रहें: मायावती

आगे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा- अतः सर्वसमाज के ख़ासकर ग़रीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनज़र बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।

बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने ये कहकर सियासी हलचल तेज कर दी थी कि बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे खुले हैं, इन अफवाहों पर मायावती भड़क गई और जिसे लेकर अब बसपा मुखिया की प्रतिक्रिया सामने आई है मायावती ने तमाम बातों को जवाब देते हुए साफ कर दिया कि वो किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com