इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील, उमेश पाल हत्याकांड की रची गई थी साजिश
प्रयागराज, भारत। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले की जांच लगातार जारी है। इस केस को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार एक्शन मोड पर है और रोजाना कुछ न कुछ नया खुलासा कर रही है। वहीं, इस मामले में अब तक 2 आरोपी एनकाउंटर में मारे गए हैं। कई आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल चुका है। इसी बीच इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को प्रयागराज पुलिस ने सील कर दिया है।
बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल को प्रयागराज पुलिस ने सील कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच एक-एक कमरे को सील किया गया है। कई कमरों में छात्र रह रहे थे, उनको निकालकर कमरे में ताला लगा दिया गया है। दोपहर 3:00 से छात्रावास को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। करीब 4:00 बजे तक 110 कमरों में से 70 कमरे सील किए जा चुके थे।
उमेश पाल हत्याकांड की रची गई थी साजिश:
बताते चलें कि, इस हॉस्टल में ही उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची गयी थी, ऐसा पुलिस ने अपनी जांच में बताया है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कमरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर निकाल दिया है। इस कार्रवाई में उमेश हत्याकांड में पकड़े गए सदाकत का कमरा नंबर 36 समेत सभी कमरे शामिल किये गए हैं।
हॉस्टल के सचिव ने कही यह बात:
हॉस्टल के सचिव ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "उमेश पाल हत्याकांड की साजिश कमरा नंबर 36 में रची गई थी उसके बाद से पुलिस लगातार यहां पर दबिश दे रही है और आज पूरे हॉस्टल को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जो कार्यवाही कर रही है वो सही है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्रों को रखा जाएगा लेकिन जो छात्र अवैध तरीके से रह रहे हैं उन्हें बाहर निकला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी ईद के त्योहार के बाद दोबारा छात्रों को हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।