पान नगरी महोबा में नागपंचमी की धूम
पान नगरी महोबा में नागपंचमी की धूमSocial Media

पान नगरी महोबा में नागपंचमी की धूम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां नागदेव की पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह मेलों के आयोजन भी किये गए।

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां नागदेव की पारंपरिक शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह मेलों के आयोजन भी किये गए। नागपंचमी पर शिवमंदिरों में पूजन अर्चन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। भक्तों ने भोलेनाथ का दूध एवं जल से अभिषेक किया।

जिला मुख्यालय में गोरख गिरी पर्वत की तलहटी में स्थित नागदेव के मंदिर में विशेष पूजा, अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। चौरसिया नव युवक कल्याण समिति द्वारा नागदेव की पारंपरिक शोभायात्रा आयोजित की गई जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। यह पान मंडी से आरंभ हो नगर भ्रमण के उपरांत नागमंदिर में पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में नाग पूजा पर आधारित विविध झांकिया लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। रामकुंड धाम में इस मौके पर मेले का आयोजन हुआ।

इसी प्रकार श्रीनगर के बड़े हनुमान मंदिर कुलपहाड़ में बाघ विराजन मंदिर परिसर में नाग पंचमी पर पारंपरिक तरीके से मेले आयोजित किये गए। जिनमे झूला, खेल,तमाशों के अलावा सम्पन्न हुई दंगल प्रतियोगिताओं ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। महिलाओं ने मेले में आई दुकानों पर जमकर खरीददारी की। मंगलवार का दिन होने के कारण हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ के कारण तिल धरने की जगह नही रही। उधर महोबा एवम आसपास के क्षेत्र में पान उत्पादक चौरसिया परिवारों ने नाग पंचमी के पर्व को खास धार्मिक महत्व के साथ मनाया। उन्होंने आज न सिर्फ अपना कारोबार बंद रखा, बल्कि पान बरेजों में विशेष पूजन.अनुष्ठान सम्पन्न किया। मालूम रहे कि पान को नागबेल भी कहा जाता है। मान्यता है कि पाताल लोक के राजा वसुकि ने पृथ्वी को नागबेल उपहार में दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com