Pilibhit Road Accident: शादी समारोह से लाैट रहे तीन दोस्तों की हादसे में मौत, CM योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पीलीभीत जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Pilibhit Road Accident
Pilibhit Road AccidentSocial Media

पीलीभीत, भारत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पीलीभीत जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीलीभीत में बुधवार देर रात विवाह समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्‍कर लगने से सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों की मौत की खबर घर पहुंची, तो परिवारवालों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरी माफी निवासी कुलदीप पुत्र जसवंत सिंह अपने दोस्त ग्राम रूरिया निवासी सूर्य प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह व दीपक पुत्र खेमकरण लाल निवासी ग्राम कटकवारा के साथ बुधवार की रात लगभग 11 बजे बुलेट बाइक पर सवार होकर बीसलपुर पीलीभीत रोड स्थित एक बरातघर में शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव वापस जा रहे थे। इस दौरान पीलीभीत बीसलपुर हाईवे पर स्थित पकड़िया गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बुलेट मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों दोस्त उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिवार के लोगों को सूचना दी।

CM योगी ने जताया दुख:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com