UP: PM मोदी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगात
UP: PM मोदी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगातRaj Express

UP: PM मोदी ने विकास परियोजनाओं की दी सौगात, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में PM मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया और अपने संबोधन में कही ये बातें...

हाइलाइट्स :

  • उत्तर प्रदेश के बरकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • PM मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों संग संवाद किया

  • PM मोदी ने 37 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के बरकी में आज साेमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इसके अलावा 19 हजार करोड़ से अधिक की 37 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। PM मोदी ने नवनिर्मित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लंबी दूरी की मालगाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाई।

विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस बार जो लोग देव दीपावली के अद्भुत दृश्य देखकर आए, जिनमें विदेशी मेहमान भी शामिल थे, उन्होंने मुझे दिल्ली में पूरा हाल बताया था। G20 में आए मेहमान हो या बनारस आने वाला कोई भी अतिथि, जब बनारस के लोगों की प्रशंसा करते हैं तो मेरा भी माथा ऊंचा हो जाता है। आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों, हजारों शहरों में पहुंच चुकी है। करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है, उसको देशवासी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहते हैं।

हमारा प्रयास है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण की, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है। जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें ये विश्वास हुआ है कि उनका जीवन अब और बेहतर होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेवापुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 के विजेताओं के साथ बातचीत की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com