PM Modi : PM मोदी काशी - तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन, वाराणसी - कन्याकुमारी ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
हाइलाइट्स :
काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 17 से 30 दिसंबर तक वाराणसी में होगा शुरू।
भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय इस आयोजन के लिए नोडल एजेंसी होगा।
7 नदियों के नाम पर 7 समूहों का नाम रखा गया है, 200 लोगों की भागदारी सातों समूह में होगी।
उत्तरप्रदेश। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वहां पर पीएम नमो घाट पर काशी - तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसी अवसर पर पीएम कन्याकुमारी- वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी भी दिखाएंगे। काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 17 से 30 दिसंबर तक काशी नगरी वाराणसी में शुरू होगा। तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हो गया है।
सांस्कृतिक उत्सव 17 - 30 दिसंबर होगा
काशी तमिल संगमम का दूसरा चरण 17 से 30 दिसंबर तक काशी वाराणसी में शुरू होगा। विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 1400 (200 के 7 समूह) लोगों के तमिलनाडु के अलग - अलग हिस्सों में यात्रा करने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान वे प्रयागराज और अयोध्या भी जाएंगे। सात समूहों के नाम नदी पर रखे गए हैं गंगा, यमुना, गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु और कावेरी। ये समूह चेन्नई, कोयम्बटूर और कन्याकुमारी से काशी तक यात्रा करेंगे।
42000 पंजीकरण हुए थे
8 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन समाप्त हुए थे। उस दौरान 42,000 से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। वहां 7 समूहों के लिए हर समूह के लिए 200 लोगों का चयन किया गया है। भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय इस आयोजन के लिए नोडल एजेंसी होगा। इसमें संस्कृति, पर्यटन, रेलवे, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई, सूचना और प्रसारण, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, आईआरसीटीसी और उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग की भी भागीदारी है।
2022 में भी हुआ था आयोजन
काशी तमिल संगमम का पहला चरण 16 नवंबर से 16 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें शिक्षा मंत्रालय नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहा था। लोगों को अलग अलग समूहों में बांटा गया था। जिसमें 12 अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के 2500 से अधिक लोगों ने 8 दिन की काशी यात्रा, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा की, जिसके दौरान उन्हें वाराणसी और उसके आसपास के विभिन्न पहुलओं को समझने का मौका मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।