वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी अंतिम चरण में
वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी अंतिम चरण मेंSocial Media

Dev Deepawali 2022: वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी अंतिम चरण में, सामने आया संभागीय आयुक्त का बयान

आज काशी में देव दीपावली (Dev Deepawali 2022) का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर वाराणसी में देव दीपावली की तैयारी अंतिम चरण में है।

Dev Deepawali 2022: वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन ओर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में आज देव दीपावली का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आज देव दीपावली के अवसर पर गंगा के तट पर 10 लाख दीप जलाए जाएंगे। पूरी काशी नगरी को 2100000 दिनों से सजाए जाने का लक्ष्य है। दीपों से आज काशी जगमगाने को तैयार हैं। इसी बीच वाराणसी संभागीय आयुक्त का बयान सामने आया है।

वाराणसी संभागीय आयुक्त का बयान आया सामने:

वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने यहां की तैयारियों को लेकर कहा कि, "वाराणसी में देव दीपावली की तैयारियां हो चुकी हैं, 4:30 बजे लोगों की बोर्डिंग शुरू हो जाएगी तो उसी को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रैफिक को लेकर सारे निर्देश दिए गए हैं। दिए लगाने का काम जारी है। 5:30 बजे तक दिए जलाने का समय रखा गया है।"

वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने इस मामले को लेकर आगे कहा कि, "इसके बाद गंगा आरती शुरू हो जाएगी। 10 लाख दिए जलाने का लक्ष्य है, अबकी बार लाइटें ज्यादा लगाई गई हैं।"

वाराणसी के NDRF डिप्टी कमांडेट ने कही यह बात:

वहीं, वाराणसी के NDRF डिप्टी कमांडेट अभिषेक कुमार राय ने इस मामले को लेकर कहा कि, "देव दीपावली के पर्व पर हमारी 7 से अधिक टीमें लगी हुई हैं। हम वाराणसी के सभी घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। सभी उपकरणों के साथ हमारी नावं तैनात हैं। हमारी मेडिकल टीम भी मौजूद है। इसके साथ हमारी एक एंबुलेंस नावं भी है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, आज सोमवार शाम 8 लाख दिए वाराणसी में गंगा के पश्चिमी तट पर स्थित तकरीबन 84 घाटों पर जलाये जाएंगे, जबकि पूर्वी तट पर रेत पर भी 2 लाख दीप रोशन होंगे। इसके अलावा पूरे शहर में तकरीबन 11 लाख दीप काशीवासी जलाएंगे। देव दीपावली पर होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजरा, बोट व क्रूज की पहले से ही प्री बुकिंग हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com