कुंभ 2025 की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न
कुंभ 2025 की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्नRaj Express

मेला अधिकारी, कुंभ 2025 की अध्यक्षता में अब तक अनुमोदित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न हुई

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : महाकुंभ 2025 में जल निगम द्वारा मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे तथा इसका पायलट प्रोजेक्ट आगामी माघ मेले में किया जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में जल छिड़काव के कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग हेतु एक मेकैनिज्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

  • जल निगम द्वारा मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे तथा इसका पायलट प्रोजेक्ट आगामी माघ मेले में किया जाएगा।

  • पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की गैप एनालिसिस करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्यटन स्थलों के सौंदरीकरण एवं वहां पर भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सके।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत शीर्ष समिति द्वारा अब तक अनुमोदित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा आज तेज तराॅर मेला अधिकारी, कुंभ मेला, विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जल निगम, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, पर्यटन विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की विंदुवार समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जल निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी आनंद ने महाकुंभ 2025 के दौरान मेला क्षेत्र में जल छिड़काव के कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग हेतु एक मेकैनिज्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत जल छिड़काव में लगे सभी पानी के टैंकरो का जीपीएस के माध्यम से तथा इन कार्यों में लगे व्यक्तियों का ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।

महाकुंभ 2025 में जल निगम द्वारा मेला क्षेत्र में वाटर एटीएम भी लगाए जाएंगे तथा इसका पायलट प्रोजेक्ट आगामी माघ मेले में किया जाएगा। साथ ही जल निगम द्वारा क्रय किए जा रहे सभी उपकरणों का टी पी आई ए के माध्यम से औचित्य का परीक्षण कराते हुए आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मेला अधिकारी ने मेला प्राधिकरण के दोनों अपर मेला अधिकारियों को परियोजनाओं की गैप एनालिसिस करने के निर्देश दिए हैं ताकि पर्यटन स्थलों के सौंदरीकरण एवं वहां पर भीड़ प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सके।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने बने ओवर ब्रिज की सर्विस लेन के चौड़ीकरण हेतु आज गवर्नमेंट ऑर्डर इशू हो गया है तथा टेंडर का कार्य प्रक्रिया पर है। शीघ्र ही दोनों सर्विस रोड को 3 लेन रोड में परिवर्तित करने हेतु कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com