एनयूजे की बैठक
एनयूजे की बैठकRaj Express

रेलवे बोर्ड की नयी विज्ञापन नीति वापसी तक संघर्ष जारी रहेगा : एनयूजे

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे (यू.पी.) के नव गठित प्रयागराज जनपद के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर सम्पन हुई।

हाइलाइट्स :

  • नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बैठक सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर सम्पन हुई।

  • बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नयी विज्ञापन नीति का जोर दार विरोध किया गया।

  • नयी विज्ञापन नीति से लाखों करोड़ों की संख्या में मीडिया कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे।

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे (यू.पी.) के नव गठित प्रयागराज जनपद के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय पर सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने की बैठक में संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव रहे। बैठक का संचालन महामंत्री अमर दीप चौधरी ने की। बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नयी विज्ञापन नीति का जोर दार विरोध किया गया।

बैठक में संयोजक मुख्य वक्ता कमल श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे बोर्ड के नयी विज्ञापन नीति से लाखों करोड़ों की संख्या में मीडिया कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे रेलवे बोर्ड को यह विज्ञापन नीति तत्काल वापस लेना चाहिए। इस विज्ञापन नीति को लेकर बहुत जल्द हमारा एक प्रतिनिधि मंडल रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन देकर वापसी की मांग करेगा। बैठक अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा रेलवे बोर्ड की नयी विज्ञापन नीति से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी बेरोजगार हो जाएंगे रेलवे बोर्ड की नयी विज्ञापन नीति के विरुद्ध हमारा आन्दोलन नयी विज्ञापन नीति वापसी तक जारी रहेगा विज्ञापन नीति के विरुद्ध संघर्षरत सभी पत्रकार संगठनों से अपील है रेलवे बोर्ड के नयी विज्ञापन नीति का पुरजोर विरोध करें। नयी विज्ञापन नीति वापसी तक संघर्ष जारी रखेगें।

बैठक में कमल श्रीवास्तव, कुन्दन श्रीवास्तव, देवेंद्र त्रिपाठी, परवेज आलम, अमरदीप चौधरी, सुशील चौधरी, दूधनाथ पान्डेय, उमेश श्रीवास्तव, धीरज सोनी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने रेलवे बोर्ड के नयी विज्ञापन नीति का पुरजोर विरोध किया तथा नयी विज्ञापन नीति वापस लेने की मांग की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com