Amethi और Rae Bareli से राहुल और प्रियंका गांधी के नाम पर लगी मुहर !

Amethi और Rae Bareli सीट पर कांग्रेस ने राहुल गाँधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगा दी है जिसकी घोषणा 26 अप्रैल के बाद की जाएगी।
Amethi और Rae bareli
Amethi और Rae bareliRE

हाइलाइट्स :

  • Amethi और Rae Bareli से राहुल और प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय

  • कांग्रेस पार्टी के इंटरनल सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया फैसला

  • 26 अप्रैल के बाद किया जाएगा आधिकारिक ऐलान

  • 30 अप्रैल को भर सकते है नामांकन

Amethi और Rae Bareli Lok Sabha Seats : Amethi और Rae Bareli लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राहुल गाँधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नाम पर मुहर लगा दी है जिसकी घोषणा 26 अप्रैल के बाद की जाएगी। ताज़ा आयी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने एक इंटरनल सर्वे करवाया है जिसके मुताबिक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर गाँधी परिवार को पहली पसंद माना जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कांग्रेस, 26 अप्रैल यानि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश की Amethi और Rae Bareli सीट से गाँधी भाई-बहन के नामों की घोषणा कर देगी और 30 अप्रैल को दोनों अपना नामांकन भी दाखिल कर देंगे। ऐसा इस लिए क्योंकि दूसरे चरण में देश की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होना जिसमे से एक राहुल गाँधी की फर्स्ट चॉइस सीट वायनाड भी शामिल है। वही, दूसरी और कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद रायबरेली से भी किसी केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतार सकती है।

इंटरनल सर्वे के आधार पर तय हुआ नाम :

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, कांग्रेस ने Amethi और Rae Bareli लोक सभा सीट पर इंटरनल सर्वे कराया था जिसके आंकलन के आधार पर राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी का नाम तय हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने 1 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच दोनों सीटों पर शहर से लेकर पंचायत स्तर तक इंटरनल सर्वे करवाया था। इस इंटरनल सर्वे में पता चला है कि अमेठी सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ विरोधी लहर (Anti-incumbency) है जिसकी वजह से अमेठी की जनता के भीतर राहुल गांधी के नाम को लेकर सकारात्मक संकेत मिले है।

वहीँ, रायबरेली सीट में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद जनता प्रियंका गांधी को इस सीट से चुनाव लड़ते हुए देखना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के रष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी बड़े नेताओं ने भी गांधी भाई-बहन के नाम पर अपनी सहमति दे दी है। हालाँकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि यह दोनों ही सीटें गाँधी परिवार की सीटें है जहां से गाँधी परिवार के सदस्य को ही चुनाव लड़ना चाहिए अन्यथा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों सीटों पर किसी और के नाम की कोई चर्चा नहीं - रिपोर्ट

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी ने कभी भी दोनों सीट पर गांधी परिवार के अलावा किसी और प्रत्याशी के नाम की चर्चा नहीं की थी। हालाँकि, प्रियंका गांधी के पति और उद्योगपति रोबर्ट वाड्रा ने 16 अप्रैल को एक बयान में कहा था कि "गांधी परिवार ने सालों तक रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कड़ी मेहनत की। अमेठी चाहता है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस लौटे। वे मुझसे उम्मीद करते हैं कि अगर मैं चुनाव लड़ने का फैसला करता हूं तो मैं अमेठी का प्रतिनिधित्व करूंगा।"वाड्रा के इस बयान के बाद अटकले लगना शुरू हो चुकी थी इस बार कांग्रेस रोबर्ट वाड्रा को स्मृति ईरानी के सामने अमेठी से उतार सकती है।

इन अटकलों को खुद स्मृति ईरानी ने भी हवा दी थी जहाँ उन्होंने राहुल गांधी पर तंज़ कस्ते हुए कहा था कि “अमेठी पर जीजाजी की नजर है, साले साहब कहां जाएंगे।” रिपोर्ट के अनुसार, Amethi और Rae Bareli सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषणा में देरी का कारण वायनाड में दूसरे चरण में होने वाला मतदान है जहां से राहुल गांधी मौजूदा सांसद और प्रत्याशी है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वायनाड में मतदान होने से पहले अगर अमेठी से राहुल गाँधी के नाम की घोषणा की जाती है तो कांग्रेस को वायनाड में घाटा हो सकता है।

आपको बता दें कि, Amethi और Rae Bareli सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होना जिसके लिए 3 मई नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख है। बताया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका, अमेठी और रायबरेली से 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com