Rahul Gandhi - Akhilesh Yadav Press Conference : कहा - लूट और झूठ बनी BJP की पहचान

Rahul Gandhi - Akhilesh Yadav Press Conference : राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, "यह बीजेपी का सवाल है।"
Rahul Gandhi - Akhilesh Yadav Press Conference
Rahul Gandhi - Akhilesh Yadav Press ConferenceRaj Express

हाइलाइट्स :

  • पत्रकारों के सवालों का दोनों नेताओं ने दिया जवाब।

  • राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में 150 सीट ही जीतेगी बीजेपी।

Rahul Gandhi - Akhilesh Yadav Press Conference : उत्तरप्रदेश, गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पत्रकारवार्ता में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि, लूट और झूठ BJP की पहचान बन गई है वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर इलेक्टोरल बांड स्कीम को देश की सबसे बड़ी एक्सटॉर्शन स्कीम बताया।

आगामी लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी लगभग 180 सीटें जीतेगी लेकिन अब मुझे लगता है कि, उन्हें लोकसभा चुनाव में 150 सीटें ही मिलेंगी।"

दुनिया की सबसे बड़ी लूट-खसोट वाली स्कीम :

राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बांड स्कीम पर कहा, ''कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया था। यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह एक फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि, चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को स्वच्छ करने के लिए लायी गयी थी जिन्होंने बीजेपी को पैसा दिया, आपने वो तारीखें क्यों छिपाईं, जिस दिन उन्होंने आपको पैसा दिया था?... ये दुनिया की सबसे बड़ी लूट-खसोट वाली स्कीम है, ये बात भारत के सभी व्यापारी समझते हैं और जानते हैं। प्रधानमंत्री जो स्पष्टीकरण देना चाहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।”

लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतने के दावे पर राहुल गांधी ने कहा -

''यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टियां संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ा और महंगाई दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी हुई है... न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी इन मुद्दों पर बात करती है।”

अमेठी या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?

जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह अमेठी या रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, "यह बीजेपी का सवाल है, बहुत अच्छा। पार्टी से मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में, ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय सीईसी द्वारा लिए जाते हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'मुझे खुशी है आज हम मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक BJP का सफाया होने जा रहा है। BJP की हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है। BJP भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। लूट और झूठ BJP की पहचान बन गई है। चुनावी बांड ने इनका बैंड बजा दिया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com